कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कन्नौज: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, झाड़ियों में मिला शव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में पड़ा मिला. मृतक बुजुर्ग विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के डाड़ा गांव का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के डाड़ा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद उर्फ सरपंच (70) काफी समय से बीमार चल रहे थे. 15 दिन पहले वह अपनी बड़ी बेटी मंजू के घर मैनपुरी में इलाज कराने के लिए गए थे. जहां से वो कुछ दिनों पहले लौटे थे. बुधवार की सुबह वह किसी काम से घर से गए हुए थे, लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. मगर उनका कोई पता नहीं चला. देर शाम ग्रामीणों को उनका शव गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला.
सूचना मिलने के बाद मृतक बुजुर्ग के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव मिलने की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष कृष्ण पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतक की बेटी पूनम ने बताया कि, द्वारिका प्रसाद काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते परेशान रहते थे.