उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : ऑटो चालक से मारपीट के बाद ड्राइवरों ने किया चक्का जाम - कन्नौज न्यूज

यूपी के कन्नौज जिले में ऑटो व जेएस टेम्पो चालकों में सवारी ले जाने को लेकर विवाद हो गया. मारपीट से नाराज ऑटो ड्राइवरों ने चक्का जाम कर बोर्डिंग ग्राउंड पर गाड़ी खड़ी कर विरोध प्रदर्शन किया.

ऑटो चालक से मारपीट के बाद ड्राइवरों ने किया चक्का जाम.
ऑटो चालक से मारपीट के बाद ड्राइवरों ने किया चक्का जाम.

By

Published : Sep 19, 2020, 4:21 PM IST

कन्नौज :एक बार फिर रूट के विवाद को लेकर जेएस टेम्पो व ऑटो ड्राइवर आमने सामने आ गए हैं. दरअसल, शनिवार को गुरसहागंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी शाहरूख बुकिंग पर कुछ सवारियों को अपने ऑटो में बैठाकर गुरसहायगंज से कन्नौज ला रहा था. तभी जेएस टेम्पो यूनियन ने कन्नौज-गुरसहायगंज रूट पर ऑटो चलने का विरोध कर सवारियों को उतार लिया. विरोध करने पर ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया.

ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट की जानकारी होते ही आक्रोशित चालकों ने बोर्डिंग ग्राउंड में चक्का जाम कर हड़ताल शुरू कर दी. हड़ताल की भनक लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. आनन-फानन में सीओ सदर शिवकुमार, कोतवाल विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद ड्राइवरों ने हड़ताल को खत्म कर दिया. वहीं प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों ने पुलिस से मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

ऑटो ड्राइवर सलमान ने बताया कि जेएस टेम्पो ड्राइवर कन्नौज-गुरसहायगंज मार्ग पर ऑटो चलाने पर मारपीट करते हैं. उसने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम धंधा पहले से ही बर्बाद हो चुका है. ऑटो की किश्त तक अदा नहीं हो पा रही है. जेएस टेम्पो वाले ऑटो नहीं चलने दे रहे हैं. टेम्पो यूनियन मनमाने तरीके से परेशान करती है. आप को बता दें कि इस रूट पर पांच सौ से ज्यादा ऑटो-टेम्पो चलते हैं. रूट को लेकर अक्सर ऑटो व जेएस टेम्पो चालकों में विवाद की स्थिति बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details