कन्नौज: डीएम ने दिए अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश - corona virus
कन्नौज जिले में रोटरी क्लब द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को बताया और घरों में रहने का निर्देश दिया.
कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर रोटरी क्लब ने बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में डीएम और एसपी भी शामिल हुए. इस दौरान रोटरी क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया. इस मौके डीएम ने अनावश्यक घर से निकलने को लेकर सभी को अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश दिए.
कन्नौज के मोहल्ला देविन टोला स्थित मां काली माता मंदिर के प्रांगण में रोटरी क्लब कन्नौज द्वारा 160 लोगों को खाद्यान्न किट वितरण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस से बचाव एवं सतर्क रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने सभी व्यक्तियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को बताया. उन्होंने सभी को अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश दिए और बताया कि यदि अपरिहार्य कारणों से घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाकर ही निकलें.