कन्नौज: जिले में दो दिन पहले ठठिया क्षेत्र में तूफान आने से छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे. साथ ही किसानों की फसलें पूरी तरह से उजड़ गई थीं. ऐसे में सोमवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने आपदाग्रस्त गांवों का दौरा किया और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने तूफान से हुई क्षति पर खेद व्यक्त करते हुए फसल नुकसान, मवेशियों की मृत्यु और अन्य नुकसान को देखते हुए मृतकों के परिजनों को राहत धनराशि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए.
इन लोगों को मिली सहायता राशि
ठठिया क्षेत्र का दौरा करते वक्त डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 9 वर्षीय अभिषेक पुत्र चंदन निवासी तिजलापुर की मौत पर उसकी मां सविता को, मृतक नीलेश पुत्र विशराम सिंह निवासी रमईपुरवा के पिता विश्राम सिंह पुत्र रामशरण को और दिनेश कुमार पुत्र फतेह चंद निवासी सुर्सी की पत्नी मंजू देवी को आपदा राहत के तहत बैंक खातों में 4-4 लाख रुपये की धनराशि दी गई है.
खाता नंबर न मिलने से इनको नहीं मिल सकी सहायता राशि
सतेन्द्र पुत्र रामअवतार भुलभुलियापुर को खाता संख्या उपलब्ध होने की दशा में, रामआसरे पुत्र कुवंरपाल के माता-पिता न होने और मृतक के अविवाहित होने की दशा में भाईयों के खाता नंबर उपलब्ध न होने की दशा में सहायता राशि नहीं मिल सकी. उनके खाते खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं. विद्यासागर पुत्र बैजनाथ के तहसील सदर के निवासी होने की दशा में मृतक की रिपोर्ट तैयार कर तहसील सदर प्रेषित कर दी गई है. इनके परिजनों को शीघ्र ही सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया.