उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में जन औषधि केंद्र में संचालक की दबंगई, महिला मरीज से की अभद्रता

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला अस्पताल में स्थापित जन औषधि केंद्र के संचालक पर आरोप है कि वह मरीजों से दबंगई दिखाकर अपनी मनमानी कर रहा है. संचालक की मनमानी के चलते मरीजों को दवाई नहीं दी जा रही है. परेशान मरीज संचालक के खिलाफ शिकायत करते हैं तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं होती है.

जन औषधि केंद्र के संचालक ने महिला मरीज से की अभद्रता.

By

Published : Jul 17, 2019, 11:52 AM IST

कन्नौज: सरकार भले ही जिले में जन औषधि केंद्रों के जरिए कम दामों में गरीबों को दबा मुहैया करा रही हो, लेकिन जिले में जन औषधि केंद्र संचालकों की मनमानी के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां जिले के जन औषधि केंद्र में महिलाओं के साथ अभद्रता तक हो रही है, लेकिन जिला अस्पताल का प्रशासन आंख बंद किए हुए है.

जन औषधि केंद्र के संचालक ने महिला मरीज से की अभद्रता.

महिला मरीज ने जन औषधि केंद्र के संचालक पर लगाया अभ्रदता का आरोप-

  • जन औषधि केंद्र के संचालक अजीत पांडेय पर एक महिला मरीज ने आरोप लगाया है.
  • महिला जब जन औषधि केंद्र से दवा लेने गई, तो उसको दवा नहीं दी गई और उसके साथ अभद्रता कर धक्का देकर उसको बाहर निकाल दिया गया.
  • संचालक सत्तापक्ष की हनक भी दिखाता है, जिसकी शिकायत महिला ने जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की.
  • मौके पर पहुंचकर सीएमएस ने महिला के साथ हुई अभद्रता की जांच कर मामले की सच्चाई देखी, जिसमें महिला मरीज के साथ की गई अभद्रता की बात सामने आई.
  • मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मौके पर संचालक को उसकी गलती बताते हुए फटकार भी लगाई.
  • इसके बावजूद भी संचालक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
  • अन्य मरीजों का भी आरोप है कि यह किसी को भी दवा नहीं देता है, और दवाई के नाम पर मरीजों को गुमराह कर परेशान करता है.

महिला ने शिकायत लिख कर दी है मैंने उसका पर्चा देखा है. उसमें ऐसी कोई दवा नहीं थी, जिसके लिए उसे मना करना पड़े और जो अभद्रता की बात सामने आई है. उसके लिए मौके पर उस से स्पष्टीकरण मांगा गया है और कहा है कि अगर दूसरी बार इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
-यू.सी. चतुर्वेदी ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details