कन्नौजः कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा सकती है. लेकिन कोरोना को लेकर ये भीड़ नदारद रही. वजह ये है कि इस बार पूर्णिमा पर दूसरे जिलों के लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि इसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आये. लेकिन उनकी गाड़ियों को पुलिस ने बार्डर पर ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच नोंकझोंक भी हुई.
ये है पूरा मामलाः
इत्रनगरी के महादेवी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु गंगा में डूबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं, जिसमें कन्नौज के अलावा कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा समेत दूसरे पड़ोसी जिलों से भी श्रद्दालु यहां आते हैं. लेकिन कोविड-19 के चलते पड़ोसी जिलों से गंगा स्नान के लिए आने पर श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके लिए जिले की सीमा को सील कर दिया गया. सोमवार यानि आज सुबह से ही गंगाघाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. जबकि बाहरी जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के हाथ मायूसी ही लगी.