उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति की हत्या करवाने वाली अध्यापिका निलंबित - कन्नौज न्यूज

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक इंद्रपाल की हत्या का आरोप उनकी ही अध्यापिका पत्नी पर लगा है. आरोपी अध्यापिका पत्नी की गिरफ्तारी के बाद विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है.

पति की हत्या करवाने वाली अध्यापिका निलंबित
पति की हत्या करवाने वाली अध्यापिका निलंबित

By

Published : Dec 2, 2020, 12:19 PM IST

कन्नौज : जिले के सौरिख थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक इंद्रपाल की हत्या का आरोप उनकी ही अध्यापिका पत्नी पर लगा है. आरोपी अध्यापिका पत्नी की गिरफ्तारी के बाद विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है. आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद ही विभाग ने ये कार्रवाई कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके एक रिश्तेदार को जेल भेज दिया है, जबकि कथित प्रेमी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी पत्नी प्राथमिक विद्यालय चिकनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी.

ये है पूरा मामला-

दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव निवासी प्राइवेट शिक्षक इंद्रपाल की बीते 27 नवम्बर को उनकी पत्नी सीमा पाल ने कथित प्रेमी अशोक, उसका भाई राजेश व एक रिश्तेदार मनोज के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने 29 नवम्बर को सीमा पाल व उसके रिश्तेदार मनोज को गिरफ्तार कर इंद्रपाल की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया था. मृतक की पत्नी सीमा पाल प्राथमिक विद्यालय चिकिनपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थी. अध्यापिका के जेल जाते ही शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई की है. विभाग ने आरोपी अध्यापिका को निलंबित कर दिया है.

शिक्षिका के प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतक प्राइवेट शिक्षक इंद्रपाल की हत्या की गुत्थी तो सुलझा ली है. आरोपी पत्नी व उसके रिश्तेदार को जेल भी भेज दिया है. लेकिन हत्या में शामिल सीमा पाल का कथित प्रेमी अशोक व उसका भाई राजेश पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details