उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुर्की नोटिस देने गयी पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंगः सिपाही की गोली मारकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर पिता-पुत्र गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter in Kannauj) के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर और उसका बेटा गोली लगने से घायल हो गए.

ु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 8:57 AM IST

एसपी ने बताया.

कन्नौज:जिलें में पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. विष्णुगण थाने की पुलिस सोमवार की शाम एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गई थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे के साथ पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही सचिन राठी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है. इस फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

घायल आरोपी.

विष्णुगण थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के घर पर पुलिस कुर्की का नोटिस चस्पा करने पहुंची थी. इस दौरान घर में अपने बेटे के साथ मौजूद हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक गोली सिपाही सचिन राठी को लग गई थी. वहीं, अन्य सिपाहियों ने भागकर अपनी जान बचाई. गोली लगने के बाद सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर में सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हिस्ट्रीशीटर द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर कई थानों की फोर्स घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव का कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट था. जहां कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए अन्य थानों को सूचना दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर को घेर लिया गया. वहीं शाम को अंधेरे का फायदा उठाकार हिस्ट्रीशीटर अपने बेटे के साथ फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बाप और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ें- घर से लापता हुए प्रेमी युगलों का मिला शव, अलग-अलग समुदाय का होने से इलाके में तनाव
यह भी पढे़ें- मस्जिद की दीवार पर लिखा 'जय श्री राम', क्षेत्र में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात

Last Updated : Dec 26, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details