कन्नौज:जिलें में पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. विष्णुगण थाने की पुलिस सोमवार की शाम एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गई थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे के साथ पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही सचिन राठी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है. इस फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
विष्णुगण थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के घर पर पुलिस कुर्की का नोटिस चस्पा करने पहुंची थी. इस दौरान घर में अपने बेटे के साथ मौजूद हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक गोली सिपाही सचिन राठी को लग गई थी. वहीं, अन्य सिपाहियों ने भागकर अपनी जान बचाई. गोली लगने के बाद सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर में सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हिस्ट्रीशीटर द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर कई थानों की फोर्स घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.