उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर एक दंपति के खिलाफ धरने पर क्यों बैठे सभासद ?

कन्नौज छिबरामऊ नगर पालिका के सभासद शुक्रवार को पालिका परिसर में मोहल्ला त्रिपाठी नगर के वाशिंदों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे. भूख हड़ताल की वजह विभागीय विवाद नहीं है. बल्कि ये सभी एक दंपति के खिलाफ धरना दे रहे थे.

धरने पर बैठे सभासद
धरने पर बैठे सभासद

By

Published : Nov 7, 2020, 12:23 AM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिपाठी नगर के कुछ वाशिंदे एक दंपति से परेशान हैं. आरोप है कि दंपति आए दिन किसी न किसी पर झूठा आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा देते हैं. पालिका परिसर में धरने में बैठे सभासदों ने फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की. उनका कहना था कि अगर दोषी कपल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

कौन हैं ये दंपति, जिनसे सब परेशान हो गए

सभासद संजय सिंह उर्फ अप्पू भदौरिया व मोहल्ले के ही रिटायर लिपिक नबाव सिंह पाल का आरोप है कि मोहल्ला त्रिपाठी नगर निवासी गोपाल दुबे व उनकी पत्नी आरती दुबे लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने दंपति पर रंगदारी मांगने का आरोप भी मढ़ दिया. सभासद ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

भूख हड़ताल की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा व पालिकाध्यक्ष राजीब दुबे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे सभासद के वार्ता कर अनशन खत्म करने की बात कही. लेकिन सभासद आरोपी पर कार्रवाई के बाद अनशन खत्म करने की बात पर डटे रहे. इस दौरान सभासद शब्बीर खान, रानू कुरैशी, टिंकी यादव समेत अन्य सभासद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details