कन्नौज: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई थी, लेकिन बुधवार को जिला प्रशासन को 52 लोगों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोग इसी तरह से लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस कार्य में कोरोना की जंग में पूरा सहयोग बनाये रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह से पालन करें.
जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस ठठिया क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा में मिला था, जिसके बाद विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहादुरपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने से जिले में हड़कम्प मच गया था, उसके बाद गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत समधन क्षेत्र में जमातियों के सम्पर्क में आने वाला एक युवक पाॅजिटिव मिला. इस तरह से जिले में सात कोरोना पाॅजिटिव के मामले हैं, जिला प्रशासन ने इसके बाद से लगातार सख्ती बरतने के लिए तीनों को हाॅटस्पाॅट बनाकर सीमाएं सील कर दी. इन तीनों हाॅटस्पाॅट के अन्तर्गत आने वाले एक किलामीटर की परिधि के सभी गांव के लोगों की जांच की गयी. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.