कन्नौज: शहर की मक्का मस्जिद में छिपे सभी 11 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मस्जिद में छिपे जमातियों को पकड़ने के बाद से इत्र नगरी के लोगों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त था. जिले के आला अधिकारी भी परेशान थे. सभी 11 जमातियों के सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 4 लोगों की जांच रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी थी, जबकि 7 अन्य के सैम्पल फेल हो गए थे. इन सात लोगों के सैम्पल दोबारा फिर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को प्रशासन को मिल गई, जो कि निगेटिव है.
निजामुद्दीन मरकज से देश के अलग-अलग प्रान्तों में पहुंचे जमातियों के कारण कोरोना भले ही तेजी से फैल गया हो, लेकिन कन्नौज शहर की मक्का मस्जिद में छिपे सभी 11 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.