उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर रसोई कर्मचारियों को मिला वेतन का तोहफा - 3988

शासन की तरफ से कन्नौज जिले के परिषदीय स्कूलों के रसोई घरों के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया गया है. कर्मचारियों को तोहफे में कई महीनों से रुका उनका वेतन मिला है.

दिवाली में रसोई कर्मचारियों को मिला वेतन का तोहफा
दिवाली में रसोई कर्मचारियों को मिला वेतन का तोहफा

By

Published : Nov 12, 2020, 4:36 PM IST

कन्नौज: शासन की तरफ से कन्नौज जिले के परिषदीय स्कूलों के रसोई घरों के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया गया है. कर्मचारियों को तोहफे में कई महीनों से रुका उनका वेतन दिया गया है. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है. आपको बता दें कि कर्मचारी कई माह से वेतन न मिलने से परेशान थे. शासन ने दिवाली पर 3988 रसोइयों को तोहफा दिया है. कर्मचारियों को 1500 रुपये महीने के हिसाब से पांच महीना का 7500 रुपए मानदेय खाते में भेज दिया गया है. यह मानदेय सितम्बर माह तक का है. इसके लिए शासन ने करीब 2 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट जारी किया था. जानकारी के मुताबिक रसोई कर्मचारियों का मार्च से लेकर अक्टूबर तक वेतन बकाया था.

पांच माह का बकाया वेतन खातों में पहुंचा

जिले में 1653 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे है. इनमें करीब 3988 रसोई कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं. पांच माह से वेतन नहीं मिलने से सभी रसोइये आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. मार्च, अप्रैल नए सत्र में जुलाई, अगस्त, सितम्बर का मानदेय रसोइयों को नहीं दिया गया था. स्कूल बंद होने के कारण छात्र नहीं आ रहे है, लेकिन रसोइयों को स्कूल बुलाया जा रहा था. पांच माह के हिसाब से रसोइयों के खाते में 7500 रुपये भेज दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details