कन्नौज :छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तिलोकापुर गांव में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक विद्यालय के पास खड़े छात्र को अनियंत्रित कंटेनर ने रौंद दिया. मंगलवार को हुए हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र स्कूल में छुट्टी होने के बाद वापस घर जा रहा था. मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर तालग्राम-छिबरामऊ रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
स्कूल से घर लौट रहा था बच्चा, बेलगाम कंटेनर ने रौंदा - कन्नौज में कंटेनर ने बच्चे को कुचला
बेलगाम गाड़ी चलाने वाले लगातार लोगों की जान ले रहे हैं. मंगलवार को कन्नौज के तिलोकापुर गांव में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूल से लौट रहे बच्चे को कुचल दिया.
Etv Bharat