ट्रेन की चपेट में आने से कोल्ड स्टोर कर्मी की मौत - कन्नौज समाचार
कन्नौज में मानसिक बीमारी से जूझ रहे कोल्ड स्टोर कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कन्नौज: जिले के मानीमऊ चौकी क्षेत्र स्थित इंडियन गैस एजेंसी के सामने रेलवे लाइन पार करते समय कोल्ड स्टोर कर्मी ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-ट्रेन की चपेट में आने से बुआ-भतीजी की मौत
मानसिक बीमारी से जूझ रहा था व्यक्ति
मानीमऊ चौकी क्षेत्र स्थित उदैतापुर गांव निवासी राम लड़ैते (48 वर्ष) गांव के ही एक कोल्ड स्टोर में नौकरी कर परिवार का पेट पाल रहे थे. बताया जा रहा है कि व्यक्ति काफी समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था. रविवार को व्यक्ति जीटी रोड स्थित इंडियन गैस एजेंसी के सामने रेलवे लाइन पार कर रहा था. तभी कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.