कन्नौज: सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे है. ऐसा ही एक मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के खुजरिया नगला गांव में सामने आया है. फेसबुक पर कार बिक्री की पोस्ट डालकर युवक से 1.50 लाख रुपये ठग लिए. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद भी जब युवक की कार नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने एसपी के निर्देश पर ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
तालग्राम थाना क्षेत्र के खजुरिया नगला गांव निवासी रामशरन राजपूत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने 19 अक्तूबर को फेसबुक पर कार बेचने की एक पोस्ट देखी थी. इसमें कार की फोटो के साथ कार की कीमत 1.40 लाख रुपये लिखी थी. कार खरीदने के लिए उसने पोस्ट डालने वाले से संपर्क किया. इस पर उसने अपना नाम संजय कुमार सीआईएसएफ मैन बताते हुए फोन नंबर दे दिया. साथ ही कार की फोटो व कागजात वाट्सएप पर भेज दिया.