उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोवंशों की मौत के बाद गोपनीय तरीके से उन्हें किया जा रहा दफ्न, सेक्रेटरी निलंबित

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की एक गोशाला में गोवंशों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. लोगों का कहना है कि मामले का खुलासा न हो इसके लिए गोवंशों के शवों को गोपनीय तरीके से दफनाया जा रहा है.

By

Published : Aug 18, 2019, 8:59 PM IST

गोवंशों की मौत का नहीं रुक रहा सिलसिला.

कन्नौज: छिबरामऊ तहसील क्षेत्र की एक गोशाला में गोवंशों की मौत के बाद उन्हें गोपनीय तरीके से दफनाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ये सब हो रहा है. मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए. साथ ही सेक्रेटरी कौशलेंद्र सिहं को निलंबित कर दिया है.

गोवंशों की मौत का नहीं रुक रहा सिलसिला.

आय दिन होती है गोवंशों की मौत

  • कन्नौज की छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के फरीदपुर गांव में सरकार ने एक बड़ी गोशाला स्थापित की है.
  • इस गोशाला में करीब 29 गाय मौजूद है.
  • लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां आय दिन गोवंशों की मौत होती हैं.
  • इन गाोवंशों को गोपनीय तरीके से जेसीबी द्वारा गड्डा खोदकर दफनाया जा रहा है.
  • जिससे गोशाला में गोवंशों की मौत की खबर सार्वजनिक न हो.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

  • मामले की शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंची तो प्रशासन में हडकंप मच गया.
  • जिलाधिकारी ने जांच में पाया कि अभी हाल में एक मरी हुई गाय को इसी तरह से गड्ढा खोदकर दफनाया गया है.
  • डीएम ने उपजिलाधिकारी को मामले की जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
  • इसके बाद उपजिलाधिकारी छिबरामऊ गौरव शुक्ला ने सेक्रेटरी कौशलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details