उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की मांग को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन - कन्नौज न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 37 हजार शिक्षकों की भर्ती रोके जाने से नाराज चयनित अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू कराए जाने की मांग की.

etv bharat
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मामला

By

Published : Oct 27, 2020, 6:44 PM IST

कन्नौज:उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 37 हजार शिक्षकों की भर्ती रोके जाने से नाराज चयनित अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूट गया है. अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर शिक्षक भर्ती में अनिमिताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू कराए जाने की मांग की. हालांकि पुलिस ने किसी तरह अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर धरना खत्म कराया. बाद में अभ्यर्थियों ने एडीएम गजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने कहा कि नौकरी न मिलने पर सभी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सभी चयननित अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.


यूपी में हाल ही में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 31 हजार पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नौकरी दी गई है, जबकि 37 हजार पदों पर काउंसलिंग रोक दी गई है. काउंसलिंग कराने के बाद भी नौकरी न मिलने से नाराज चयनित अभ्यर्थी समय सिंह राणा, सूरज प्रताप सिंह, वैभव, मनीषा शाक्य, अमित कुमार, फतेह सिंह, आलोक सिंह सहित कई अभ्यर्थी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे.

अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में सरकार पर अनिमियताएं बरतने का आरोप लगाकर नारेबाजी करते धरना प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर धरना खत्म कराया. वहीं अभ्यर्थियों ने एडीएम गजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

अभ्यर्थियों ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा 60-65 प्रतिशत कट ऑफ निर्धारित किया गया था. इस पर 24 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया गया था, लेकिन फैसला सुरक्षित किए हुए तीन माह का समय बीत गया है. उसके बावजूद आज तक फैसला नहीं सुनाया गया है, जिससे करीब 4.10 लाख अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे हैं.

अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नौकरी न मिलने पर सभी चयनित अभ्यर्थी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. जब परीक्षा एक साथ हुई, काउंसलिंग एक साथ हुई, तो नौकरी में भेदभाव क्यों किया जा रहा है. कई छात्र आत्महत्या तक कर चुके हैं. अभ्यर्थियों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details