कन्नौज:उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 37 हजार शिक्षकों की भर्ती रोके जाने से नाराज चयनित अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूट गया है. अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर शिक्षक भर्ती में अनिमिताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू कराए जाने की मांग की. हालांकि पुलिस ने किसी तरह अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर धरना खत्म कराया. बाद में अभ्यर्थियों ने एडीएम गजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने कहा कि नौकरी न मिलने पर सभी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सभी चयननित अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
यूपी में हाल ही में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 31 हजार पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नौकरी दी गई है, जबकि 37 हजार पदों पर काउंसलिंग रोक दी गई है. काउंसलिंग कराने के बाद भी नौकरी न मिलने से नाराज चयनित अभ्यर्थी समय सिंह राणा, सूरज प्रताप सिंह, वैभव, मनीषा शाक्य, अमित कुमार, फतेह सिंह, आलोक सिंह सहित कई अभ्यर्थी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे.