कन्नौज:जिले के एक गांव में खेत की ओर घूरा लेकर जा रहे ट्रैक्टर के नीचे एक बच्चा आ गया. बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गयी है.
कन्नौज: ट्रैक्टर के नीचे आने से बच्चे की मौत, चालक फरार
कन्नौज में ट्रैक्टर के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई. चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ेलापुर निवासी कमलेश कुमार जाटव का 12 साल का बेटा गुलशन घर से अपने खेत में तरबूज की फसल देखने के लिए निकला था. रास्ते में ही गांव का एक व्यक्ति झब्बू अपने ट्रैक्टर से खेत की ओर घूरा लेकर जा रहे थे. उसी दौरान गुलशन ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया और पहिया बच्चे के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची थाना सौरिख पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे आने से बच्चे की मौत हुई है. परिवारवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.