उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज जिला अस्पताल की ब्लड टेस्टिंग मशीन खराब, मरीज परेशान - auto fully analyzer machine damaged

कन्नौज स्थित जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी ब्लड टेस्ट करने वाली ऑटो फुली एनालाइजर मशीन खराब हो गई है. इससे पैथोलॉजी में मरीजों की किडनी, लीवर समेत 20 प्रकार की जांचे नहीं हो पा रही हैं.

ऑटो फुली एनालाइजर मशीन.
ऑटो फुली एनालाइजर मशीन.

By

Published : Aug 30, 2020, 11:49 AM IST

कन्नौज: जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी खून की जांच करने वाली ऑटो फुली एनालाइजर मशीन खराब हो गई है. इससे पैथोलॉजी में मरीजों की जांचें नहीं हो पा रही है. मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को प्राइवेट लैब से जांच करानी पड़ रही है. बताया जा रहा है मशीन के खराब होने से किडनी, लीवर समेत 20 जांचे प्रभावित हो रही है. कानपुर से इंजीनियर आने के बाद ही मशीन ठीक हो सकेगी.

मरीजों को सस्ती जांचे उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में लगाई गई लाखों रुपये की ब्लड टेस्टिंग मशीन दो दिन से बंद पड़ी है. बताया जा रहा है कि ऑटो फुली एनालाइजर मशीन में खराबी आने की वजह से काम करना बंद कर दिया है. खून की जांच का काम भी दो दिन से ठप पड़ा है. मशीन से लीवर, किडनी, शुगर, कैल्शियम, सीआरपी, यूरिक एसिड, आरएच फैक्टर समेत 20 जांचें नहीं हो पा रही है. पैथोलॉजी में रोजाना करीब 250 से 300 मरीज खून की जांच कराने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन मशीन खराब होने से मरीज प्राइवेट लैब में जाकर जांच कराने को मजबूर हैं. लैब कर्मचारी जांच के लिए आने वाले मरीजों को आगे की तारीख दे रहे हैं.

इस बारे में पैथोलॉजिस्ट डॉ. आरडी यादव का कहना है कि मशीन में खराबी आने की वजह से कुछ जांचों का काम बंद करना पड़ा है. मशीन खराब होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दे दी गई है. जल्द मशीन को ठीक करवाकर काम दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

30 मरीजों के रखे हैं सैंपल

बताया जा रहा है कि मशीन खराब होने से पहले करीब 30 मरीजों का सैंपल ले लिया गया था. लेकिन मशीन में खराबी आने की वजह से सैंपलों को जांच के लिए नहीं लगाया जा सका. जबकि सैकड़ों मरीजों के पर्चे वापस कर दिए गए. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details