बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत - पोल से टकरायी बाइक
कन्नौज जिले में बिजली के पोल से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. हादसा तालग्राम थाना इलाके में हुआ. मृतक का नाम पिंटू बताया जा रहा है और वह शादी समारोह से लौट रहा था.
कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के महमूदापुर गांव निवासी पिंटू पाल सोमवार की रात तालग्राम थाना क्षेत्र के अकरमाबाद में शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गया था. रात करीब एक बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह रसूलाबाद गांव के पास पहुंचा तभी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पिंटू की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.