बाइक-मैजिक की भिड़ंत, एक युवक की मौत - कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात हादसा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक तेज रफ्तार बाइक सामने आ रही मैजिक से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कन्नौजःजिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्ला गांव के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही मैजिक से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने फर्रुखाबाद रेफर कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.