उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक-मैजिक की भिड़ंत, एक युवक की मौत - कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात हादसा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक तेज रफ्तार बाइक सामने आ रही मैजिक से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज में जुटे डॉक्टर
इलाज में जुटे डॉक्टर

By

Published : Dec 4, 2020, 8:06 AM IST

कन्नौजःजिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्ला गांव के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही मैजिक से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने फर्रुखाबाद रेफर कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

मृतक अनमोल
क्या है पूरा मामलाछिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिकूपुर गांव निवासी अनमोल दुबे पुत्र राधेश्याम दुबे फोटोग्राफी का काम करता था. बीते गुरुवार को वह पड़ोस के कपूरपुर गांव का रहने वाले दोस्त उवैस खां पुत्र जुलफिकार के साथ बाइक पर किसी काम से गुरसहायगंज गया था. देर रात दोनों वापस घर जा रहे थे. जैसे ही बाइक करमुल्लापुर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही मैजिक से बाइक टकरा गई. हादसे में अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई. उवैस खां गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details