कन्नौज: जिले में झगड़े की सूचना पर मौके पर मामले को निपटाने पहुंची पुलिस टीम पर ही दोनों पक्षों ने हमला कर दिया और लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव से पुलिस टीम के दो होमगार्ड घायल हो गए. किसी तरह से पुलिस टीम ने मौके पर काबू पाया. घायल होमगार्ड की मानें तो झगड़े की सूचना पर वहां गए थे. एक युवक ने उनपर पर हमला कर दिया, जिससे उनको चोटें आई हैं.
विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर युवक ने किया हमला
- सदर कोतवाली क्षेत्र के मौसमपुर अल्हड़ (नटियाना) में कोतवाली पुलिस को दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली.
- सूचना पर दारोगा हरस्वरूप गंगवार मोबाइल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
- पुलिस टीम ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो एक पक्ष के युवक ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया.
- इस दौरान होमगार्ड जवान विजेंद्र सिंह भदौरिया के सिर और पैर में चोट लग गई.
- किसी तरह से पुलिस टीम ने हमलावर युवक पर काबू पाया और उसको कोतवाली ले आई .
- घायल होमगार्ड जवान और घायल हमलावर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.