उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में आशा बहुओं का हंगामा, रुपये मांगने का लगाया आरोप - kannauj crime news

कन्नौज जिला अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराने के एवज में रुपये मांगने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए आशा बहुओं ने हंगामा किया. आरोप है कि एसएनसीयू वार्ड में बच्चे को भर्ती कराने आई एक आशा बहू से कर्मचारियों ने तीन हजार रुपये की मांग करने के साथ ही अभद्रता भी की.

आशा बहुओं का हंगामा.
आशा बहुओं का हंगामा.

By

Published : Mar 22, 2021, 3:24 PM IST

कन्नौज:जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में तैनात कर्मचारियों का आशा बहू से रुपये मांगने और अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को 50 से अधिक आशा बहुओं ने काम ठप कर एसएनसीयू वार्ड के बाहर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित आशा बहुओं ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि सीएमएस ने हंगामा कर रहीं आशाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. सीएमएस ने एसएनसीयू वार्ड के कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

आशा बहुओं का हंगामा.
यह है पूरा मामला

सोमवार को आशा बहू एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी की अगुवाई में आशा बहुओं ने जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड ( न्यू बॉर्न केयर यूनिट ) पहुंचीं. आशा बहुओं ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात कर्मचारियों पर जननी सुरक्षा के तहत बच्चों को भर्ती कराने के एवज में रुपये की मांग करने और रुपये न देने पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आशा बहुओं ने वार्ड के सामने नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना-प्रदर्शन की भनक लगते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद आशा बहुओं ने धरना खत्म किया. साथ ही दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सीएमएस को ज्ञापन भी सौंपा.

इसे भी पढ़ें-मानसिक रोगियों को ढूंढेंगी आशा और आंगनबाड़ी

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन

आरोप है कि 19 मार्च को जननी सुरक्षा के तहत एसएनसीयू वार्ड में बच्चे को भर्ती कराने आई एक आशा बहू से कर्मचारियों ने तीन हजार रुपये की मांग की. रुपये न देने पर आशा बहू को वार्ड से बाहर निकाल दिया और उसके साथ अभद्रता भी की. सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. मामला सही पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details