कन्नौज:जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में तैनात कर्मचारियों का आशा बहू से रुपये मांगने और अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को 50 से अधिक आशा बहुओं ने काम ठप कर एसएनसीयू वार्ड के बाहर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित आशा बहुओं ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि सीएमएस ने हंगामा कर रहीं आशाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. सीएमएस ने एसएनसीयू वार्ड के कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
सोमवार को आशा बहू एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी की अगुवाई में आशा बहुओं ने जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड ( न्यू बॉर्न केयर यूनिट ) पहुंचीं. आशा बहुओं ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात कर्मचारियों पर जननी सुरक्षा के तहत बच्चों को भर्ती कराने के एवज में रुपये की मांग करने और रुपये न देने पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आशा बहुओं ने वार्ड के सामने नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना-प्रदर्शन की भनक लगते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद आशा बहुओं ने धरना खत्म किया. साथ ही दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सीएमएस को ज्ञापन भी सौंपा.