उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में कार और 2 लाख रुपये न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को दिया तलाक, FIR दर्ज - कन्नौज के गुरसहायगंज

सख्त कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तीन तलाक का नया मामला कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवा बुजुर्ग गांव से सामने आया है. अतिरिक्त दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर तीन तलाक दे दिया और फिर घर से बाहर निकाल दिया.

तीन तलाक  Kannauj latest news  etv bharat up news  पति ने पत्नी को दिया तलाक  husband gave divorce  dowry in Kannauj FIR registered  तीन तलाक का मामला  कन्नौज के गुरसहायगंज  non receipt of car
तीन तलाक Kannauj latest news etv bharat up news पति ने पत्नी को दिया तलाक husband gave divorce dowry in Kannauj FIR registered तीन तलाक का मामला कन्नौज के गुरसहायगंज non receipt of car

By

Published : Mar 14, 2022, 1:02 PM IST

कन्नौज:सख्त कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तीन तलाक का नया मामला कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवा बुजुर्ग गांव से सामने आया है. अतिरिक्त दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर तीन तलाक दे दिया और फिर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी जीनत बेगम पुत्री जमालुद्दीन का निकाह करीब एक साल पहले डुडवा बुजुर्ग गांव निवासी बिलाल अहमद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुआ था. परिजनों ने सामर्थ के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालवाले खुश नहीं हुए. ऐसे में उन्होंने अतिरिक्त दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग करने लगे.

नाराज पति ने पत्नी को दिया तलाक

इसे भी पढ़ें - देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर...

इधर, मांग पूरी न होने पर पति बिलाल अहमद, सास रजिया बेगम, ससुर नियाज अहमद व जेठ साहिबे आलम ने मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. जिस पर परिजनों ने मायकेवालों को कई बार समझाया, लेकिन वह लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे.

मांग पूरी होती न देख 21 फरवरी को पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया. साथ ही पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. पीड़िता ने पति बिलाल अहमद, सास रजिया बेगम, ससुर नियाज अहमद व जेठ साहिबे आलम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details