कन्नौज : परियोजना निदेशक (Project Director) की प्रताड़ना से कथित तौर पर तंग आकर सदर ब्लॉक में सहायक प्रधान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अधिकारी की गिरफ्तारी समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर परिजन व ब्लॉककर्मी विकास भवन के बाहर पिछले तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से मांगों को लेकर सहमति बन जाने के बाद कर्मचारियों ने धरना खत्म कर दिया और वापस काम पर लौट आए. संगठन ने जिला प्रशासन को 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का समय दिया है. 15 दिनों के भीतर पीडी की गिरफ्तारी की मांगें पूरी न होने पर दोबारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ेःबलिया में कुख्यात डकैत गिरफ्तार, ऐसे आया गिरफ्त में
दरअसल, बलिया जनपद उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव निवासी अशोक कन्नौज में सदर विकास खंड (Sadar Development Block) में प्रधान सहायक पद पर तैनात था. आरोप है कि परियोजना निदेशक सुशील कुमार (Project Director Sushil Kumar) की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगा ली.
मृतक के पुत्र आशीष ने पीडी पर धारा-306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीडी की गिरफ्तारी न होने से परिजनों व ब्लॉक कर्मियों में आक्रोश था. पीडी सुशील कुमार सिंह की अविलंब गिरफ्तारी, मृतक कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मृतक कर्मचारी की रोकी गई सैलरी तत्काल जारी की जाए.