उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

72 घंटे बाद भी नहर में कूदे युवक का नहीं लगा सुराग, तलाश जारी - सौरिख थाना

कन्नौज के खड़िनी नहर में कूदे युवक का 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस व गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है. युवक के परिजन घर से फरार बताए जा रहे हैं.

नहर में युवक की तलाश जारी.
नहर में युवक की तलाश जारी.

By

Published : Sep 10, 2020, 2:04 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र स्थित खड़िनी नहर में कूदे युवक का 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका. जबकि घटना के दूसरे दिन युवती का शव पुलिस को घटना स्थल से दो किलोमीटर आगे नहर में मिला था. फिलहाल पुलिस व गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है. युवक के परिजन भी घर में ताला डालकर फरार हैं. पुलिस सभी की तलाश में लगी है.


सौरिख थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी एक प्रेमी युगल ने रविवार की देर रात नहर में छलांग लगा दी थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम दोनों की तलाश में जुट गई. टीम ने सोमवार को युवती का शव नहर से बरामद कर लिया था. लेकिन युवक को पुलिस नहीं ढूंढ सकी. 72 घंटे से ज्यादा का समय गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं चर्चाएं है कि युवक तैरकर दूसरी तरफ से भाग निकला. हादसे के बाद से ही युवक के परिजन भी फरार चल रहे है. पुलिस सभी की तलाश में जुटी है.

भाई के देखने पर नहर में लगाई थी छलांग

युवती को उसके भाई ने प्रेमी के साथ देख लिया था. परिजनों की डांट के डर से पहले युवक नहर में कूदा उसके बाद युवती ने भी छलांग लगा दी थी. युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. लेकिन युवक का अब तक पता नहीं चल सका है.

युवक व उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को ढूंढ लिया जाएगा. परिजनों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं.

विजय वर्मा, सौरिख थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details