उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः साथी अधिवक्ताओं पर हुई कार्रवाई के विरोध में उतरे वकील - कन्नौज में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

यूपी के कन्नौज में एक व्यक्ति द्वारा 16 अधिवक्ताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में जिले भर के अधिवक्ता प्रशासन के खिलाफ उतर गए हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो वह लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

कार्रवाई के विरोध में उतरे अधिवकता.

By

Published : Sep 19, 2019, 3:32 PM IST

कन्नौजः जिला के सभी अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं पर कार्रवाई का विरोध जताया. अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो वह लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

कार्रवाई के विरोध में उतरे अधिवक्ता.

तिर्वा तहसील क्षेत्र में जब वह एक भूमि के बैनामे के संबंध में कुछ कागजात को लेकर वकीलों से बातचीत कर रहा था तभी उससे कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट पर कृष्ण कुमार की ओर से कोतवाली तिर्वा में 16 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण अन्य अधिवक्ता साथी भड़क गए और जिला प्रशासन से मुकदमा वापस लिए जाने की मांग पर अड़ गए. अधिवक्ताओं का आरोप है कि कृष्ण कुमार एक भू-माफिया है, जो हरियाणा से गोलमाल करके कन्नौज भाग आया है और अपने गलत ढंग से कमाए पैसों से कन्नौज में जमीन खरीद रहा है. जिसके पैसों का कही भी हिसाब किताब नहीं है. कृष्ण कुमार पूरे जनपद में जमीन खरीदने में लगा है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढे़ं:-हरदोई: शिवलिंग तोड़े जाने के मामले में अधिवक्ताओं ने की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग

हमारे साथियों के खिलाफ एक भू-माफिया के दबाव में आकर पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है. इससे सभी में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो वह लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
-नाजिम अख्तर, उपाध्यक्ष, लायर्स बार एशोसिएशन

तिर्वा तहसील क्षेत्र में कुछ अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमे लिखे गए हैं. कल दोनों तहसीलों के वकील आए हुए थे. दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी.
-शैलेश कुमार, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details