कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव में अधिवक्ता की जमीन पर उद्योगपति विपिन दीक्षित ने कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. डीएम से शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य बंद न होने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने गुरुवार को छिबरामऊ तहसील में तालाबंदी भी की. न्याय न मिलने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. फिलहाल अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान किया है.
ये है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी संजय शाक्य की जमीन का जिले के एक उद्योगपति ने गलत ढंग से बैनामा करवा लिया. बैनामा कराने के बाद उद्योगपति ने निर्माण शुरू करवा दिया. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने डीएम तक सभी अधिकारियों से की लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं हो सका.