उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी कर लगाए ताले

कन्नौज में एक अधिवक्ता की जमीन पर उद्योगपति ने कब्जा कर लिया और निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया. अधिवक्ता ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन उसे कोई भी मदद नहीं मिली. इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी कर तालाबंदी की.

वकीलों ने किया प्रर्दशन
वकीलों ने किया प्रर्दशन

By

Published : Jan 21, 2021, 7:38 PM IST

कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव में अधिवक्ता की जमीन पर उद्योगपति विपिन दीक्षित ने कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. डीएम से शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य बंद न होने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने गुरुवार को छिबरामऊ तहसील में तालाबंदी भी की. न्याय न मिलने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. फिलहाल अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान किया है.

ये है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी संजय शाक्य की जमीन का जिले के एक उद्योगपति ने गलत ढंग से बैनामा करवा लिया. बैनामा कराने के बाद उद्योगपति ने निर्माण शुरू करवा दिया. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने डीएम तक सभी अधिकारियों से की लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं हो सका.

वकीलों ने तहसील में की तालाबंदी

बार एसोसिएशन छिबरामऊ के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा और महासचिव चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष जीतू श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव ललित प्रताप सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वकीलों ने तहसील में जुलूस भी निकाला साथ ही तहसील में न्यायिक कार्य बंद कर तालाबंदी की. अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक जमीन पर किए गए निर्माण को हटाया नहीं जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आगे की रणनीति के लिए सोमवार को बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई है. इसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. फिलहाल सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details