कन्नौज: जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस सामने आया है. यहां के एक गांव का युवक राजस्थान में नौकरी करता था. 28 मार्च को वह किसी तरह गांव आया था. हैरानी की बात यह है कि थर्मल स्क्रीनिंग में युवक की रिपोर्ट नॉर्मल निकली थी और अभी भी कन्नौज सीएमओ उसमें कोई कोरोना पॉजिटिव सिम्पटम न होने की बात कर रहे हैं. वहीं पहला केस सामने आने के बाद पूरे गांव को सील कर युवक के परिजनों को कोरेंटाइन कर दिया गया है. हालांकि सुबह से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर जांच कर रही है.
सीएमओ डॉ. के. स्वरूप ने 28 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. युवक ठठिया थाना क्षेत्र के बदलपुरवा गांव का रहने वाला है. सीएमओ का कहना है कि जब युवक आया था तो उसकी थर्मल स्क्रीनिंग करायी गई जो बिल्कुल नॉर्मल थी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के कहने पर वह कल मेडिकल कॉलेज जांच कराने गया था, लेकिन तब भी उसमें ऐसे कोई सिम्पटम नही दिखाई दिए.
कन्नौज: युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि - boy found corona positive
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद युवक को कानपुर भेज दिया गया है. वहीं गांव को सील कर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
युवक की जिद पर जब उसका सैम्पल सैफई जांच के लिये भेजा तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. रिपोर्ट पॉजिटिव देख स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के होश उड़ गये. आनन फानन में युवक को कानपुर भेजा गया है.
गांव को सील कर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को घरों में ही रहने को कहा है. कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज में कोरेंटाइन कर दिया. सीएमओ का कहना है कि पूरे गांव को सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से ग्रामीणों की जांच करेगी.