कन्नौज : विशुनगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बखरिया गांव के रहने वाले युवक की कर्नाटक में वायु सेना की ट्रेनिंग के दौरान हालत बिगड़ गई. इलाज के दौरान युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गुरूवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. शव को देख परिवार में कोहराम मच गया. जवान को अंतिम सलामी देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.
वायु सेना की ट्रेनिंग पर गए जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत - Youth dies of brain hemorrhage
विशुनगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी बदन सिंह आगरा पीएसी में 15 बटालियन में कार्यरत है. उनका 21 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बीते 26 फरवरी को वायु सेना की ट्रेनिंग के लिए कर्नाटक के बेलगांव गया था. यहां ट्रेनिंग के दौरान करीब तीन दिन पहले सुमित की अचानक तबियत बिगड़ गई. गंभीर हालत में जवान को वायु सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें :टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, 4 घायल
क्या है पूरा मामला
विशुनगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी बदन सिंह आगरा पीएसी में 15 बटालियन में कार्यरत है. उनका 21 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बीते 26 फरवरी को वायु सेना की ट्रेनिंग के लिए कर्नाटक के बेलगांव गया था. यहां ट्रेनिंग के दौरान करीब तीन दिन पहले सुमित की अचानक तबियत बिगड़ गई. गंभीर हालत में जवान को वायु सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज होने की वजह से सुमित की मौत हो गई. जवान की मौत की खबर वायु सेना के अफसरों ने परिजनों को फोन पर दी. बेटे की मौत का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
जवान को दी गई अंतिम विदाई
गुरूवार को वायु सेना के जवान सुमित का पार्थिव शरीर तिरंगा में लपेट कर पैतृक गांव पहुंचे. शव को देखते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. जिला प्रशासन की ओर से जवान को सलामी दी गई. बाद में जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता बदन सिंह ने बताया कि बेटा सुमित वायु सेना की ट्रेनिंग के लिए गया था. यहां उसकी ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेटे की ब्रेन हेमरेज से मौत होने की बात सामने आई है.