कन्नौज: गंगा नदी के निकट स्थित ग्राम दुर्जनापुर में एक शिकारी द्वारा पक्षी का शिकार करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस चौकी पर की. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शिकारी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने एक विदेशी पक्षी को घायल अवस्था में बरामद किया है.
जिले के मानीमऊ चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दुर्जनापुर के निकट से निकली गंगा नदी के पास विदेशी पक्षियों का शिकार करने के लिए ग्राम सैयदपुर सकरी निवासी भूरा अली पुत्र औसाफ अली पहुंचा था. उक्त शख्स अपने साथ लाइसेन्सी बंदूक लिए था. ग्रामीणों ने शख्स को एक विदेशी पक्षी का शिकार करते हुए देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.