उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बैंक प्रबंधन की लापरवाही, महिला के खाते में 87 करोड़ से अधिक का माइनस बैलेंस

यूपी के कन्नौज में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैंक में गैस सब्सिडी का पता लगाने गई एक महिला के खाते में 87 करोड़ से ज्यादा का बकाया निकाल दिया. बैंक प्रबंधन इसे तकनीकी खामी बता रहे हैं.

kannauj today news
पीड़ित दंपत्ति

By

Published : Jul 26, 2020, 7:09 PM IST

कन्नौज: बैंक में गैस सब्सिडी की जानकारी करने गई महिला उस समय होश उड़ गए, जब उसके खाते में 87 करोड़ रुपये माइनस दिखे. बैंक के अधिकारी इसे तकनीकी खामी बता रहे हैं.

जनपद के सदर तहसील के गांव भवानीपुर निवासी श्याम प्रकाश दिवाकर की पत्नी बबली ने वर्ष 2015 में गैस कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर जीरो बैलेंस से खाता खुलवाया था. सब्सिडी की जानकारी करने लिए श्याम प्रकाश गैस एजेंसी गए, वहां बताया गया कि सब्सिडी खाते में जा रही है. दम्पति जब बैंक गए तो पता चला की खाता बन्द हो गया है. जब बात नहीं बनी तो दोनों ग्राहक सेवा केंद्र गए और स्टेटमेंट निकलवाया. स्टेटमेंट देख पति-पत्नी के होश उड़ गए. बबली के जनधन खाते मे 87 करोड़ 65 लाख माइनस बैलेंस दिखा रहा था. इतनी भारी रकम बकाया देख दम्पत्ति घबरा गए. दोनों के सर पर मानों पहाड़ सा टूट गया.

87 करोड़ से ज्यादा का बकाया

87 करोड़ से अधिक बकाया
गैस एजेंसी संचालक के कहने पर दोनों ने गुरसहायगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जाकर जानकारी की तो बताया गया कि खाता बंद है. पूरे मामले में शाखा प्रबंधक ने दोनों से कहा की खाता बंद है. 6 से 10 माह तक लेन-देन न होने पर जीरो बैलेंस खाता बंद कर दिया जाता है. तकनीकी खराबी के कारण 87 करोड़ से अधिक का बकाया दिखा रहा है. इस मामले में जब अग्रणी जिला प्रबंधक को जब कॉल की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार को ही कुछ बताया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details