कन्नौजः टैक्स चोरी के शक में डीजीजीआई की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर आवास पर छापेमारी की थी. वहां टीम को 177.45 करोड़ की नगदी मिली थी. साथ ही चार दिनों से उनके कन्नौज के पैतृक आवास पर टीम की छापेमारी चल रही थी. कन्नौज के आवास से टीम को अब तक करीब 17 करोड़ रुपए, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल मिल चुका है. इस ऑयल की कीमत करीब 5.45 करोड़ बताई जा रही है. यह जानकारी विभाग की ओर से दिल्ली से जारी एक प्रेस नोट के जरिए दी गई है. यहां टीम ने करीब 500 शीशी सैंपल जांच के लिए भेजा है. कन्नौज में अभी भी नोटों की गिनती जारी है.
ये भी पढ़ेंः Kanpur IT Raid : कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया
शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के यहां टैक्स चोरी के शक में 22 दिसम्बर को कानपुर वाले आवास पर आईटी टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को आवास से 177.45 करोड़ रुपए मिले थे. उसके बाद 24 दिसम्बर को टीम ने कन्नौज के पैतृक आवास पर छापा मारा था. चार दिनों से टीम यहां पर छापेमारी कर रही थी. टीम को मकान के अंदर दीवारों व अलमारियों में नगदी व सोना मिला है.