उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Income Tax Raid: कन्नौज में पीयूष जैन के घर से 17 करोड़ रुपये, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिला... - पीयूष जैन के घर छापा

काली कमाई के कुबेर इत्र व्यापारी पीयूष जैन से अकूत दौलत मिलने का सिलसिला जारी है. कन्नौज में उसके पैतृक आवास पर छापेमारी में अब तक 17 करोड़ रुपए, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल मिल चुका है.

कन्नौज में पीयूष जैन के घर में छापेमारी.
कन्नौज में पीयूष जैन के घर में छापेमारी.

By

Published : Dec 27, 2021, 6:53 PM IST

कन्नौजः टैक्स चोरी के शक में डीजीजीआई की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर आवास पर छापेमारी की थी. वहां टीम को 177.45 करोड़ की नगदी मिली थी. साथ ही चार दिनों से उनके कन्नौज के पैतृक आवास पर टीम की छापेमारी चल रही थी. कन्नौज के आवास से टीम को अब तक करीब 17 करोड़ रुपए, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल मिल चुका है. इस ऑयल की कीमत करीब 5.45 करोड़ बताई जा रही है. यह जानकारी विभाग की ओर से दिल्ली से जारी एक प्रेस नोट के जरिए दी गई है. यहां टीम ने करीब 500 शीशी सैंपल जांच के लिए भेजा है. कन्नौज में अभी भी नोटों की गिनती जारी है.

ये भी पढ़ेंः Kanpur IT Raid : कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया



शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के यहां टैक्स चोरी के शक में 22 दिसम्बर को कानपुर वाले आवास पर आईटी टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को आवास से 177.45 करोड़ रुपए मिले थे. उसके बाद 24 दिसम्बर को टीम ने कन्नौज के पैतृक आवास पर छापा मारा था. चार दिनों से टीम यहां पर छापेमारी कर रही थी. टीम को मकान के अंदर दीवारों व अलमारियों में नगदी व सोना मिला है.

ये भी पढ़ेंः Income Tax Raid: चौथे दिन भी जारी पीयूष जैन के घर छापेमारी, दीवारों और तहखानों से निकल रहा धन

दिल्ली से जारी हुए प्रेस नोट के मुताबिक पैतृक आवास से टीम को करीब 17 करोड़ की नगदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिला है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कंपाउंड मिला है. टीम ने कंपाउंड का करीब 500 शीशियों को जांच के लिए भेजा है. चंदन ऑयल की कीमत 90 हजार रुपए प्रति किलो बताई जा रही है. इस लिहाज से 600 किलो चंदन ऑयल की कीमत 5 करोड़ 45 लाख रुपए बताई जा रही है. सूत्रों की माने तो पैतृक आवास में जांच अभी जारी है.

ये भी पढ़ेंः Income Tax Raid: पीयूष जैन के पैतृक आवास से 103 करोड़ मिलने की आशंका, दीवार तोड़ने में जुटे मजदूर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details