कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को एक साथ 13 नए मामले सामने आए हैं. इससे स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया है. मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया कि इस खतरे को देखते हुए शहर के मंदिर बंद कर दिए जाएं. इसके बाद जिला प्रशासन की सहमति से शहर के प्राचीन सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक सिद्धपीठ मंदिर को शनिवार से बंद कर दिया गया है.
शनिवार को एक साथ जिले में 13 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से हड़कम्प मच गया. कन्नौज शहर में 10 पॉजिटिव केस, छिबरामऊ ब्लॉक में एक और तिर्वा व तालग्राम ब्लॉक में एक-एक केस सामने आए हैं. जिले में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 144 हो गई है, जिसमें 60 ठीक हो चुके हैं और 84 एक्टिव केस हैं.
इस कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शहर के प्राचीन धार्मिक स्थलों, मंदिरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की सहमति के साथ शनिवार को शहर में एक साथ 10 मामले आते ही मंदिर बंद कर दिए गए हैं, ताकि संक्रमण के खतरे से बचाव किया जा सके.