उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

कन्नौज पुलिस ने 5 दिन पहले जिले में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने दुष्कर्म के आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

बालिका से दुष्कर्म करने वाला 10 हजारी ईनामी गिरफ्तार
बालिका से दुष्कर्म करने वाला 10 हजारी ईनामी गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2021, 4:44 AM IST

कन्नौज:जिले में 5 दिन पहले9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने देने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरसहायगंज तिराहा के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन चक है और उसके ऊपर अपने दोस्त की बेटी के साथ रेप करने का आरोप है. एसपी ने दुष्कर्म के आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

बताया जा रहा है कि, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी पवन चक अपने दोस्त की 9 वर्षीय पुत्री को टॉफी दिलाने का लालच देकर बीते 10 जून की शाम को अपने साथ ले गया और इसके बाद मक्के के खेत में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया था. 11 जून की सुबह बच्ची अचेत अवस्था में खेत में पड़ी मिली थी. जिसके बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने दोस्त पवन चक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन वह पांच दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा.

एसपी प्रशांत वर्मा ने आरोपी परव चक पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. बुधवार को गुसहायगंज कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने टीम के साथ आरोपी को गुरसहायगंज तिराहा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना के पांच दिन बाद आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो सकी. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि दुष्कर्म के मामले वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details