झांसी:जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में झुलसी अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, यहां उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के देर से आने के कारण युवक की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है.
- ग्राम स्यावनी बुजुर्ग में एक 21 वर्षीय युवक दीपक छत पर खड़ा था.
- छत से निकली बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ.
- बिजली की चपेट में वह आकर बुरी तरह से झुलस गया.
- परिजन युवक को लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
- यहां चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.