उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने सो रहे पिता को उतारा मौत के घाट, कई दिनों से तलाश रहा था मौका

झांसी में बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी. उसने हत्या उस समय की, जब वह सो रहे थे. आरोपी कई दिनों से पिता की हत्या करने की फिराक में था.

झांसी
झांसी

By

Published : May 8, 2023, 1:53 PM IST

झांसी:मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा रानीपुर के मोहल्ला देवरी सिंह पुरा में रविवार देर रात बेटे ने शराब के नशे में लाठियों से पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी. इसकी सूचना पुलिस को लगभग 1:30 बजे मिली. घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन की.

मऊरानीपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत देवरी सिंहपुरा निवासी दयाल कुशवाहा (62) की उसके ही बड़े बेटे रामनाथ कुशवाहा ने रविवार देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. छोटे बेटे गोविंदास ने बताया कि रात लगभग 1.30 से 2 के बीच में उसके बड़े भाई रामनाथ ने अपने घर में सो रहे पिता पर अचानक हमला करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि हत्या आरोपी रामनाथ पिछले लगभग 6 महीने से गांव में नहीं था. उनको जानकारी मिली थी कि वह शायद झांसी में रहता था. गोविंदास ने बताया कि उसका बड़ा भाई रामनाथ आए दिन घर के आसपास कभी गांव में तो कभी बाजार में दिखाई देता था.

गोविंदास ने बताया कि पिता के साथ घटना होने के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद उसका बड़ा भाई कई दिनों से पिता की हत्या करने की तलाश में था. लेकिन, उसको मौका नहीं मिल पा रहा था. मौका मिलते ही उसने पिता पर हमला कर दिया. गोविंदास ने बताया कि उसका भाई शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. उसके एक बेटे की शादी भी हो चुकी है. इसमें पिता दयाल कुशवाहा ने काफी पैसा भी लगाया था और घर में किसी बात को लेकर कोई विवाद भी नहीं था. उसके भाई ने ऐसा क्यों किया समझ नहीं आ रहा है.

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, परिजनों द्वारा डायल 112 को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही घटना की जानकारी चौकी पुलिस को दी. चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. जैसे ही बात गांव में फैली तो कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल, बताया गया कि हत्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

यह भी पढ़ें:अतीक अहमद के बेटे अली को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी, पुलिस को अभी कई सवालों की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details