उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय युवा दिवसः महिला सिपाहियों ने पढ़ी कविताएं - पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन

झांसी के दीन दयाल सभागार में युवा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कुछ महिला सिपाहियों ने कविताएं पढ़ी. कार्यक्रम में विविकानंद के कार्यों पर प्रकाश डाला गया.

महिला सिपाही
महिला सिपाही

By

Published : Jan 12, 2021, 5:01 PM IST

झांसीः राष्ट्रीय युवा दिवस पर दीन दयाल सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कई महिला सिपाहियों ने काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने वाले पुरुष और महिला कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

राष्ट्रीय युवा दिवस पर कविता पाठ.

युवा दिवस
दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करिश्मा और शिवानी नाम की महिला सिपाहियों ने मंच से कविताएं पढ़ीं, तो वहां मौजूद पुलिस अफसर और अन्य लोग तारीफ करते दिखे. दोनों महिला सिपाहियों की कार्यक्रम में मौजूद अफसरों ने तारीफ की. इसके अलावा अन्य महिला सिपाहियों ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर अपनी राय मंच के माध्यम से सामने रखी.

यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में एसपी देहात की पत्नी पंखुड़ी मिठास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. उनके अलावा एसपी देहात राहुल मिठास, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, ट्रेनी डीएसपी इमरान अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नीति शास्त्री सहित पुलिस विभाग के अन्य अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे. एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details