झांसी:राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल सर्किट हाउस पहुंची. यहां उन्होंने जन सुनवाई में महिलाओं की समस्याएं सुनीं. इनमें घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, बाल-विवाह और घोटाले सहित परिजनों के उत्पीड़न संबंधित कई शिकायतें सामने आईं. महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने सम्बंधित विभागों के अफसरों को मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये.
गुरसराय थाना क्षेत्र की पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर बताया ग्राम प्रधान समेत चार लोगों ने उसके साथ 18 दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता के मुताबिक इस घटना की सूचना स्थानीय थाने और एसएसपी से करने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत पर उत्पीड़न खिल्लावारी गांव की रहने वाली महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके परिजनों ने ग्राम प्रधान धूराम के घोटाले की शिकायत अफसरों से की थी. इसके बाद प्रधान और उसके साथियों ने शिकायत करने वाले लोगों को पीटा और घर की महिलाओं को भी परेशान किया.