झांसीः श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही महिला ने सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर जच्चे-बच्चे की डॉक्टरों ने जांच की. दोनों के स्वस्थ होने पर ट्रेन के ही माध्यम से आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
झांसी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
यूपी के झांसी में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर जच्चे-बच्चे की डॉक्टरों ने जांच की. अब दोनों स्वस्थ हैं.
रेलवे अफसरों के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रायबरेली का रहने वाला मनोज अपनी गर्भवती पत्नी मधु के साथ यात्रा कर रहा था. रास्ते में चलती ट्रेन में ही मधु को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. बोगी में मौजूद स्टाफ ने इसकी सूचना स्टेशन पर आरपीएफ को दी. आरपीएफ से सूचना मिलने के बाद उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य ने झांसी स्टेशन पर महिला को उतारकर हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया और सूचना कंट्रोल रूम को दी.
इस दौरान के झांसी स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही बबीना से तालबेहट के बीच बोगी में ही महिला का प्रसव हो गया. बोगी में साथ सफर कर रहीं कुछ महिलाओं ने इस दौरान मदद की. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने जच्चे-बच्चे की जांच की और दोनों को पूरी तरह स्वस्थ पाए गए.