झांसी: जिले के गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत छेड़खानी करने वाले एक युवक को महिला ने बीच सड़क पर चप्पल से जमकर पीटा. इतना ही नहीं, महिला के साथ मौजूद लोगों ने भी युवक की पिटाई कर उसे ठीक से सबक सिखाया. युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि झांसी के गरौठा क्षेत्र में एक महिला ने युवक की चप्पल से जमकर पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह क्रेशर पर मजदूरी करने गई थी. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसे देखकर अश्लील हरकतें करने लगा. महिला ने इसका विरोध भी किया, लेकिन युवक नहीं माना और महिला के शरीर के साथ छेड़खानी करने लगा, जिसके बाद महिला ने मनचले युवक की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया. वहीं, प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.