उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी-ललितपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनें फंसी

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते झांसी-ललितपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इससे रेलवे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी.

By

Published : Aug 15, 2019, 7:31 PM IST

झांसी: लगातार 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के कारण झांसी-ललितपुर के बीच रेलवे डाउन ट्रैक पर पानी भर गया है. इसके चलते कई ट्रेनें घंटों स्टेशन पर खड़ी रही हैं. इससे रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी.

रेलवे पीआरओ ने दी जानकारी
रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि 12137 पंजाब मेल, 11077 झेलम एक्सप्रेस, 120707 एपी संपर्क क्रांति, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 22415 विशाखापट्टनम न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, 12643 निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12807 समता एक्सप्रेस के ड्रायवरों ने ट्रेनें चलाने से मना कर दिया है. रेलवे विभाग के मुताबिक गाड़ियां ललितपुर और धौर्रा के बीच एक स्टेशन पर खड़ी हैं.

यात्रियों को हो रही असुविधा
झांसी के चेकिंग स्टॉफ ने बीना स्टेशन पर ट्रेनें छोड़ दी हैं. अब ट्रेनें ललितपुर और झांसी नहीं आएंगी. इससे यात्रियों को रक्षाबंधन के मौके पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details