उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः ग्राम प्रधान और सचिव पर भेदभाव का आरोप, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

यूपी के झांसी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान और सचिव पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत जौरा आमखेरा के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जो पात्र हैं, उनका नाम आवास की सूची से हटा दिया गया है. जबकि अपात्र लोगों को योजना का लाभ दे दिया गया है.

ग्राम प्रधान और सचिव पर भेदभाव करने का आरोप
ग्राम प्रधान और सचिव पर भेदभाव करने का आरोप

By

Published : Sep 26, 2020, 2:36 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:30 AM IST

झांसीः प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान और सचिव पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत जौरा आमखेरा के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जो पात्र हैं, उनका नाम आवास की सूची से हटा दिया गया है. जबकि अपात्र लोगों को योजना का लाभ दे दिया गया है. सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आवास के एवज में रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

ग्रामीण बलवीर सिंह ने कहा कि जो पात्र हैं, उन्हें आवास नहीं दिया गया है और उनके नाम काट दिए गए हैं. जो अपात्र हैं, उन्हें आवास दिया गया है. गांव में जो काम कराए गए हैं, वे सब अधूरे पड़े हैं, लेकिन उनका भुगतान करा लिया गया है. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील में शिकायत की थी और अब सीडीओ से शिकायत कर रहे हैं.

मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्व के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है. अभी तक 67 लाभार्थी आए थे, जिनके सत्यापन की बात सामने आई थी. अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसमें किसी पात्र को अपात्र कर दिया गया हो या अपात्र को पात्र घोषित कर दिया गया हो.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:30 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details