उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: चोरी के शक में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - चोरी के शक में युवक को अमानवीय यातना

यूपी के झांसी जिले में चोरी के शक में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
झांसी में युवक को अमानवीय यातना देने का वीडियो वायरल.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:01 PM IST

झांसी: उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम गिराह में एक युवक को अमानवीय यातना देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. कई लोगों ने छत्रपाल कुशवाहा नाम के युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की और उसका जुलूस निकाला.

मामले की जांच में जुटी पुलिस.


यह घटना 5 फरवरी की है. 7 फरवरी को युवक छत्रपाल के पिता हरवंश ने पुलिस अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. हरवंश ने बेटे को अमानवीय यातना देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बेटे को जेल भेजने पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.

वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की तो वीडियो में दिख रही घटना को सही पाया. पुलिस ने इस मामले में उल्दन थाने में कल्लू, राजकुमार, दिलीप, तुलाराम और राजेंद्र के अलावा आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि 5 तारीख की यह घटना है. छत्रपाल कुशवाहा के साथ मारपीट का एक वीडियो प्रकाश में आया है. सीओ टहरौली को मामले की जांच दी गई है. चौकीदार की तहरीर पर पांच नामजद और आठ से दस अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. टीम गठित कर नामजद लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:झांसी में होगा लिटरेचर फेस्टिवल, साहित्य-सिनेमा और मीडिया पर करेंगे मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details