उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दिए जांच के आदेश - झांसी समाचार

झांसी के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

फायरिंग
फायरिंग

By

Published : Mar 24, 2021, 10:00 PM IST

झांसी :जनपद के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव का है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अफसरों का कहना है कि वीडियो की पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

फायरिंग का वीडियो वायरल
बंदूक से फायरिंग करता युवक आ रहा नजर

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक गांव में कुर्सी पर बैठा हुआ है और वह हाथों में बन्दूक लिए हुए है. कुर्सी पर बैठा युवक बंदूक से फायरिंग करता नजर आ रहा है. फायरिंग का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-भारत ने COVID19 के नए वेरिएंट का लगाया पता: स्वास्थ्य मंत्रालय

जांच के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसमें एक युवक बंदूक से फायरिंग करता हुआ दिखाया गया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब की है और कहां की है. झांसी जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र की घटना पाए जाने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details