झांसी :जनपद के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव का है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अफसरों का कहना है कि वीडियो की पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक गांव में कुर्सी पर बैठा हुआ है और वह हाथों में बन्दूक लिए हुए है. कुर्सी पर बैठा युवक बंदूक से फायरिंग करता नजर आ रहा है. फायरिंग का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.