झांसी: जिले के गरौठा नगर पंचायत के एक पार्षद का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पार्षद कैलाश सोनी एक कार्यक्रम के दौरान महिला डांसरों पर रूपये लुटाता दिख रहा है. इसके साथ ही पार्षद इस वीडियो में महिला डांसर के साथ अश्लील हरकतें करता भी नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
झांसी: भाजपा पार्षद का डांसर पर नोट लुटाते हुए वीडियो वायरल - गरौठा नगर पंचायत
यूपी के झांसी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गरौठा नगर पंचायत का एक पार्षद डांसरों पर रुपये लुटाता दिख रहा है. इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. एसपी देहात नैपाल सिंह का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गरौठा में कुछ दिनों पहले आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान का है. समारोह के दौरान कुछ महिला डांसरों को बुलाया गया था. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पार्षद ने पहले डांसरों के साथ अश्लील हरकत की और उसके बाद मंच पर चढ़कर उनपर रूपये लुटाने लगा. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि अभी हमें इसकी जानकारी नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है. हम इसकी जांच कराएंगे कि वीडियो कब की है, कहां की है और किस थाने की है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके मुताबिक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.