उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के प्लेटफॉर्म पर बन्द पड़ा एस्केलेटर, उमा भारती ने किया था उद्घाटन

झांसी: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साल 2019 की शुरुआत में झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर का उद्घाटन किया था. ओपनिंग के कुछ दिन बाद से ही यह एस्केलेटर बन्द हो गया.

झांसी के प्लेटफार्म बन्द पड़ा एस्केलेटर

By

Published : Feb 8, 2019, 10:57 AM IST

झांसी : बीते जनवरी महीने में झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नवनिर्मित एस्केलेटर का उद्घाटन झांसी की स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने किया था. ओपनिंग के कुछ दिन बाद ही यह एस्केलेटर शोपीस बनकर रह गया है. यहां के रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह से बात करने पर पता चला कि कर्मचारी तैनात न होने की वजह से इसकी सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए सामान्य सीढ़ियों का उपयोग करना पड़ रहा है.

झांसी के प्लेटफार्म बन्द पड़ा एस्केलेटर


झांसी रेलवे स्टेशन पर भारी भरकम बजट के साथ स्वचालित सीढ़ियां सिर्फ इसलिए लगाई गई है कि स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकें लेकिन उद्घाटन के बाद से एस्केलेटर बन्द पड़ा है और यात्रियों को पहले की तरह ही एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए सामान्य सीढ़ियों से गुजरना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details