उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्थर खदान के दौरान ब्लास्ट में दो की मौत, गुस्साए लोगों ने की पत्थरबाजी - यूपी पुलिस

पत्थर खदान के दौरान झांसी में दो मजदूरों की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया. जाम हटवाने गए पुलिस अधिकारियों की परिजनों से विवाद हो गया और आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

गुस्साए लोगों ने की पत्थरबाजी.

By

Published : Jun 7, 2019, 11:49 PM IST

झांसी:पत्थर खदान के दौरान ब्लास्ट में दो मजदूरों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बड़ागांव में जमकर बवाल काटा. ब्लास्ट में मिथुन और राजीव की मौत हो गई थी. मजदूरों की मौत के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं नाराज लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया.

गुस्साए लोगों ने की पत्थरबाजी.


जानें क्या है पूरा मामला-

  • लोगों की नाराजगी बढ़ने के बाद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे.
  • जाम लगाने वाले लोगों से बातचीत की गई.
  • कार्रवाई की मांग पर अड़े लोगों से प्रशासनिक अफसरों का विवाद हो गया और आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
  • पथराव के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया.
  • वहीं इस मामले में जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात अफसर कह रहे हैं.

कुछ लोगों के द्वारा मृतकों के परिजनों को भड़काने के कारण यहां जाम लगाया गया था. थोड़ा बल प्रयोग कर जाम खुलवाया गया. कुछ लोग शराब पीए थे और उनके द्वारा यह अराजकता पैदा की गई. जिन लोगों ने यह हरकत की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-शिव सहाय अवस्थी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details