झांसी : यूपी के शहर झांसी के हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार रात 8.30 बजे ट्रक फंस गया. आरोप है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में था और उसने रेल ट्रैक पर वाहन चलाने की कोशिश की. इस चक्कर में ट्रक फंस गया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसके चलते 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित रहा.
गुरुवार रात झांसी रेल मंडल के कर्मचारी उस समय परेशान हो गए, जब उन्हें हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक पर ट्रक फंसने की सूचना मिली. आनन-फानन में झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन रोका गया. इस घटना के बाद 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे रूट प्रभावित रहा. कई ट्रेनें लेट हो गईं. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ललितपुर की ओर से झांसी आ रहा था. जब वह हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो ड्राइवर ने क्रॉसिंग से निकालने की जगह क्रॉसिंग के बगल से निकलने वाले रास्ते पर ट्रक को दौड़ा दिया. जिसके चलते ट्रक रेलवे ट्रैक में फंस गया.
गेटमैन महेंद्र सिंह ने बताया गुरुवार रात 8 बजकर 40 मिनट पर फाटक खुला था और ट्रैफिक भी स्मूद था. इस बीच ललितपुर से झांसी की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया. पहले ट्रक सड़क से नीचे कच्चे में जाकर एक चबूतरे से टकराया. टक्कर से ट्रक का टायर फट गया. ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद भी वह रुका नहीं और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट अंदर ट्रैक पर पहुंच गया. ड्राइवर ने पटरियों के बीच फंसे ट्रक को निकालने की कोशिश की. जब उसे सफलता नहीं मिली तो ट्रक छोड़कर भाग गया.