उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउनठ: झांसी में किन्नर दिखा रहे दरियादिली, भूखे असहाय लोंगों को खिला रहे खाना - transgender distributed feed to needy

कोरोना से जंग लड़ रहे देश को बचाने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया. ऐसे में गरीब, असहाय लोगों के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, लेकिन झांसी में किन्नर समाज जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाकर मिसाल पेश कर रहे हैं.

झांसी में बुला-बुलाकर खाना खिला रहे किन्नर.
झांसी में बुला-बुलाकर खाना खिला रहे किन्नर.

By

Published : Apr 7, 2020, 9:41 AM IST

झांसी: जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के किन्नर भी कोरोना की जंग में मैदान पर हैं. इन किन्नरों ने इलाके के गरीब, असहाय लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. सुबह से लेकर शाम तक किन्नरों ने लोगों की सेवा को ही अपना काम बना लिया है.

बुला-बुलाकर खाना खिला रहे किन्नर

बबली मौसी नाम की किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ सैकड़ों गरीबों के लिए खुद खाना बनाया. इसके बाद इनकी टोली शहर के जीवन सहाय चौराहे में भूखे, असहाय लोगों को बुला-बुलाकर खाना खिलाया. आम तौर पर समाज में इन से दूरी बनाकर रखने वाले लोग भी अब किन्नरों को दुआएं दे रहे हैं.

किन्नर भूखे असहाय लोंगों को खिला रहे खाना.

किन्नरों की दरियादिली को सलाम कर रहे लोग

किन्नरों की मुखिया बबली मौसी का कहना है कि वैश्विक महामारी करोना संक्रमण में जरूरतमंदों को खाना खिलाना या किसी भी प्रकार से सेवा करना भगवान की सेवा करने से कम नहीं है. जब देश में इतनी बड़ी महामारी का संकट है, ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि मिलकर इस संकट से पार पाए. फिलहाल इन किन्नरों से दूरी बनाकर रहने वाले लोग अब इनकी दरियादिली को सलाम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details